SwadeshSwadesh

जम्मू में अहिंसा फैलाने के लिए पाक दोषी

Update: 2018-10-05 12:35 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में इस माह होने वाले पंचायत चुनावों में असंतोष के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए कहा कि इस माह होने वाले पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव में राज्य के 90 प्रतिशत लोग हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 1995 में करीब 6,000 आतंकी घटनाएं हुईं और 2017 में यह घट कर 360 पर आ गईं।

उन्होंने कहा कि भारत का हमेशा यह प्रयास रहा है कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर बनें लेकिन वह अपना तौर-तरीका नहीं बदल रहा है। वह जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित करने से बाज नहीं आ रहा। सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आगामी पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के 90 प्रतिशत लोग चुनावी प्रक्रियाओं में शामिल होंगे, जिसे मौजूदा सरकार ने लंबे समय के बाद शुरू की है। स्थानीय निकायों में भाजपा के कई प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि हाल में पश्चिम बंगाल में आयोजित पंचायत चुनाव में 43 प्रतिशत प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये और ऐसी चीजें असामान्य नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के गठबंधन को बीच में ही टूट जाने पर कहा कि पिछले राज्य विधानसभा चुनाव के जनादेश का सम्मान करते हुए दोनों दलों ने हाथ मिलाया लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं रहा। 

Similar News