SwadeshSwadesh

नितिन गडकरी ने कहा - संकट में जहाजरानी उद्योग, हालत सुधारने के प्रयास जारी

Update: 2018-08-02 15:20 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश और दुनिया में जहाजरानी (शिपिंग) क्षेत्र की हालत बहुत खराब है लेकिन सरकार इस क्षेत्र की हालत सुधारने की दिशा में प्रयासरत है।

गुरुवार को लोकसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए गडकरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों का करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए भी इस क्षेत्र में फंसा हुआ है। गडकरी ने यह भी कहा कि अब सरकार क्रूज पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। जल्द ही मुंबई और गोवा के बीच क्रूज चलेंगे। एक क्रूज में करीब 5000 लोगों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल परिवहन के क्षेत्र में काफी काम कर रही है, लेकिन अभी इस क्षेत्र के हालात सुधरे नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हालात सुधारने के लिए प्रयासरत हूं।'

Similar News