SwadeshSwadesh

मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यन ने दिया इस्तीफा

केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2018-06-21 08:52 GMT

नई दिल्ली | केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुब्रमण्यन के इस्तीफे का संकेत केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के ट्वीट से मिल गया था। हालांकि, बाद में इस खबर की पुष्टि हो गई कि अरविंद सुब्रमण्यन अब मुख्य आर्थिक सलाहकार नहीं रहे और वह निजी वजहों से अमेरिका जा रहे हैं।

फेसबुक पोस्ट में अरुण जेटली के हवाले से कहा गया है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन पारिवारिक वजहों से वापस अमेरिका जा रहे हैं। जेटली ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में जानकारी दी है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने पारिवारिक बाध्यताओं के चलते अमेरिका लौटने का निर्णय किया है। और उनके पास अरविंद सुब्रमण्यम की बात मान लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है।


Similar News