SwadeshSwadesh

मीडिया जन सरोकार पर करे निष्पक्ष बेबाक रिपोर्टिंग : उप राष्ट्रपति

Update: 2019-05-03 05:14 GMT

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को मीडिया से जन सरोकार के हर विषय पर निष्पक्ष बेबाक रिपोर्टिंग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया से लोकतांत्रिक मूल्यों को दृढ़ करने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कृषि, ग्रामीण विकास जैसे जन सरोकार के मुद्दों पर गंभीर सौम्य विमर्श की अपेक्षा करता हूं।

उप राष्ट्रपति नायडू ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया का दायित्व है कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों और हमारी वैचारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक विविधता का संवर्धन करे। मैं मीडिया से आग्रह करता हूं कि तथ्यों तथा पत्रकारिता में वस्तुनिष्ठता के प्रति संकल्पबद्ध रहे। जन सरोकार के हर विषय पर निष्पक्ष बेबाक रिपोर्टिंग करें।

Similar News