SwadeshSwadesh

मन की नहीं काम की बात करने आया हूं : राहुल गांधी

Update: 2019-10-14 15:30 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से एक सप्ताह पहले राजनीतिक पार्टियों की रैलियां जारी हैं। इसी कड़़ी में सोमावार को राहुल गांधी हरियाणा को नूह में रैली कर रहे हैं। यहां वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि राहुल ने रविवार को महाराष्ट्र के चांदीवली और लातूर में जनसभा को संबोधित किया था। यहां राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार धारा 370 और चांद की बात करती है लेकिन देश की समस्याओं पर चुप रहती है।

-अर्थव्यवस्था का सुधार करना है तो गरीब, मजदूर के जेब में पैसे डालना ही पड़ेगा। हरियाणा की अर्थव्यवस्था को पटरी पर कांग्रेस की सरकार ही ला सकती है। हरियाणा में हमारे उम्मीदवारो को जिताइये और हालातों को सुधारिये।

-राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा राज में हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ी है। इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आप लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता से सिर्फ झूठे वादे करती है।

-केंद्र सरकार, बॉलीवुड, चांद और चंद्रयान की बात करेंगें लेकिन राफेल पर कुछ नहीं बोलेगी।

-काले धन के खिलाफ लड़ाई बताकर जनता को लाइन में खड़ा कर दिया। एक भी काले धन वाला उस लाइन में नहीं खड़ा था।

-हमारा और कांग्रेस का काम लोगों को एक करने का है, बीजेपी और आरएसएस का काम लोगों को लड़ाने का है। नतीजा है कि अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ गईँ।

-हर रोज मन की बात करते हैं पीएम मोदी, मैंने सोचा क्यों न मैं मन की बात की जगह यहां काम की बात करूं।

Tags:    

Similar News