SwadeshSwadesh

ममता बनर्जी ने आडवाणी से की मुलाकात

Update: 2018-08-01 10:50 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। उन्होंने वरिष्ठ नेता से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।

बनर्जी बुधवार को संसद भवन पहुंची जहां उन्होंने आडवाणी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। ममता ने वरिष्ठ नेता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दोनों नेताओं की यह मुलाकात तकरीबन 20 मिनट तक चली।

भाजपा नेता से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि वह आडवाणी को लंबे समय से जानती हैं और वरिष्ठ नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए उनसे मिली हैं। उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।

वहीं, भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने भी ममता से मुलाकात की। उन्होंने संसद भवन स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में ममता से मिलने के बारे में कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का ममता का प्रयास सराहनीय है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद,अहमद पटेल और समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने भी उनसे मुलाकात की।

Similar News