SwadeshSwadesh

महागठबंधन का असर पूरी तरह खत्म : जेपी नड्डा

साध्वी निरंजन ज्योति का हुआ नामांकन

Update: 2019-04-11 14:05 GMT

फतेहपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति के नामांकन कराने पहुंचे। नामांकन के बाद आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि महागठबंधन मिलावट है और मिलावट का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है।

फतेहपुर मुख्यालय स्थित नहर कालोनी में जेपी नड्डा ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' चुनाव में मुख्य मुद्दा है और इस चुनाव में भाजपा यूपी के 74 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन में ऐसी पार्टियां हैं, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती रही हैं। यह बात आम जनता समझ चुकी है और यहां भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए भाजपा की पुनः भारी बहुमत की सरकार बनेगी।

नड्डा ने स्पष्ट कहा कि आज जहां यूपी के आठ जगहों में चुनाव हो रहा है। वहां भी भाजपा को जनता से स्पष्ट रूप से आर्शीवाद मिल रहा। उन्होंने जनता से अपील की कि स्थानीय मुद्दों के बजाय देश के बारे में सोचकर मतदान करें। श्री नड्डा ने भाजपा उम्मीदवार एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को विकास पुरूष बताते हुए कहाकि पिछले पांच सालों में जो जिले को विकास की सौगात दी है। उस पर यहां के मतदाता अपनी मुहर लगाएंगे।

Similar News