SwadeshSwadesh

देश और सेना को इस वक्त प्रेरित करने की जरूरत

Update: 2019-03-10 10:00 GMT

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंची। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंंने पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक बात बहुत स्पष्ट है कि पाक आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा था।

यह वह देश है जहाँ आतंकवादियों को प्रशिक्षित, वित्त पोषित, सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा समर्थित और आतंक के लिये तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम आतंक को पालने पालने वाले जिसे लोग फियादीन कहते हैं उसके नर्व सेंटर को ध्वस्त कर देंगे।

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि यह एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, यह आतंकवादियों पर लक्षित हमला था जो वास्तव में पाकिस्तान को करना चाहिए था, उन्होंने नहीं किया। विपक्षी पार्टियों के बडे़ नेता एयर स्ट्राइक पर बयान जारी करके भारतीय वायुसेना के जवानों को हतोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। देश और देश की सेना को इस वक्त प्रेरित करने की जरूरत है। 

Similar News