SwadeshSwadesh

गूगल का पांचवीं बार चुनाव पर डूडल

Update: 2019-05-06 04:34 GMT

नई दिल्ली। भारतीय लोकतंत्र के महापर्व पर विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन (गूगल) ने फिर पांचवें चरण के चुनाव के लिए डूडल के जरिए वोटर्स को जागरूक किया। इससे पहले 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को हुए पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में गूगल डूडल बनाकर लोगों को वोट का महत्व बता चुका है।

डूडल में 'ओ' वाले अक्षर में उंगली पर स्याही बनाकर दर्शाया है। इसका आशय है कि वोट डाला जा चुका। डूडल पर क्लिक करते ही एक पेज खुलता है, जिसमें हाउ टू वोट #इंडिया का जिक्र होता है। इस पेज पर जानकारी दी गई है कि

सबसे पहले पोलिंग अधिकारी आपका नाम वोटर लिस्ट में चेक करेगा। इसके बाद आईडी देखेगा। फिर आपकी उंगली पर स्याही लगाकर पर्ची देगा। इसके बाद रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराएगा। तीसरे अधिकारी के पास आपको पर्ची जमा करनी होगी। फिर वो आपकी उंगली पर स्याही का निशान देखेगा। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपको वोट डालने के लिए ईवीएम के पास भेजा जाएगा।

Similar News