SwadeshSwadesh

इंडिया-पाक सीमा पर फिर महसूस किए गए भूकम्प के झटके

Update: 2019-09-26 11:34 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की भारत पाक सीमा पर गुरुवार दोपहर बाद एक बार फिर भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकम्प की तीव्रता 4.8 मापी गई है। भूकम्प के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी समय तक अपने घरों से बाहर ही रहे। इस भूकम्प के झटकों से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भी भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए थे। कश्मीर भूकम्प के जोन पांच की श्रेणी में आता है और जम्मू चौथे जोन में। जम्मू-कश्मीर में भूकम्प की आशंका हमेशा बनी रहती है। मंगलवार को आए भूकम्प ने पूरे राज्य के लोगों को कंपा दिया। भूकम्प का केंद्र गुलाम कश्मीर था। इससे गुलाम कश्मीर में करीब दो दर्जन लोगों की मौत होने के साथ ही भारी नुकसान हुआ था। गुलाम कश्मीर से सटी जम्मू कश्मीर की सीमा के नजदीक पुंछ, भिंबर, उड़ी इलाकों में भूकम्प के झटके जम्मू, कठुआ, सांबा के मुकाबले अधिक महसूस होते हैं। अगर अफगानिस्तान के हिंदुकुश भूकम्प का केंद्र रहे तो भी जम्मू-कश्मीर अछूता नहीं रहता।

Tags:    

Similar News