SwadeshSwadesh

राज्यसभा में दिग्विजय बोले, लोगों के मन में जो जहर भरा है वह झारखंड में देखने को मिला

Update: 2019-06-25 12:45 GMT

नई दिल्ली। सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि दंगों में ढाई हजार लोगों की मौत पर माफी मांगने को जो व्यक्ति तैयार नहीं हो, टोपी पहनने को तैयार नहीं हो, जो व्यक्ति पीएम होते हुए भी राष्ट्रपति के इफ्तार में जाने को तैयार नहीं हो, वह अपने पहले भाषण में सबके विश्वास की बात करते हैं। संविधान के प्रति आस्था दिखाने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई लेकिन क्या यह सिर्फ जुमला तो नहीं है। यह बात कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कही। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आपने लोगों के मन भी जो जहर भर दिया है उसका असर झारखंड में देखने को मिला गया है।

उन्होंने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिकता का जहर बो दिया गया है, उन्होंने कहा कि नई लोकसभा में राम और अल्लाह के नारे लग रहे हैं और यह जहर आसानी से मिटने वाला नहीं है। वोट बैंक पॉलिटिक्स का नुकसान कांग्रेस को सबसे ज्यादा हुआ है क्योंकि इससे हिन्दू-मुस्लिम बंट जाते हैं और आज अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है और जीडीपी का स्तर लगातार गिर रहा है। दिग्विजय ने कहा आतंकी घटनाओं में 177 फीसदी इजाफा हुआ है जवानों की मौत के आंकड़े बढ़े हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पुलवामा हमले से पहले अलर्ट था और हमारा बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर हुआ है और पीएम को इसका जवाब देना चाहिए। 40 जवानों की शहादत के लिए आजतक किसी को जिम्मेदार नहीं माना गया।

Similar News