SwadeshSwadesh

पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवान को मारी गोली

Update: 2018-07-30 04:31 GMT

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों द्वारा जवानों को अगवा करना और उनकी हत्या करने की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवान की उनके घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नसीर अहमद राथर (सीआरपीएफ) के स्थानीय कांस्टेबल थे। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में अज्ञात आतंकी उनके घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी। हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

पुलिस के अनुसार नसीर अहमद के हमलावरों को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि राथर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आतंकियों ने पिछले दो महीने में चार जवानों को अगवा कर उन्हें मार दिया। पहले 6 जुलाई को आतंकियों ने शोपियां में पुलिस का जवान जावेद अहमद डार को अगवा कर हत्या कर दी। कांस्टेबल जावेद एसएसपी के साथ तैनात थे और अपनी मां के इलाज के लिए घर आए थे। जावेद अहमद डार का शव कुलगाम से मिला था।

Similar News