SwadeshSwadesh

आशीष शेलार बोले - महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करेगी भाजपा

Update: 2019-11-24 15:19 GMT

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुंबई अध्यक्ष आशीश शेलार ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा सदन में बहुमत साबित करेंगे। शेलार ने दावा किया कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन हासिल है। शेलार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय क्या रहेगा, इसकी कोई चिंता भाजपा को नहीं है।

आशीश शेलार ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने रात में सरकार नहीं बनाई है। सरकार सुबह रामप्रहर में स्थापित की गई है। शेलार ने संजय राऊत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अब भगवान राम को भूल गए हैं, इसलिए उन्हें रामप्रहर में भी रात का अंधेरा नजर आता है। शेलार ने संजय राऊत पर शिवसेना व भाजपा के बीच विवाद उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।

शेलार ने कहा कि राकांपा विधायक दल के नेता अजीत पवार ने राज्यपाल को समर्थन पत्र दिया है। शनिवार को राकांपा विधायक दल की बैठक को भी शेलार ने अवैध करार दिया है। शेलार ने कहा कि विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार विधायक दल के नेता को ही रहता है,नेता ने शनिवार को बैठक नहीं बुलाई थी, इसलिए इस बैठक व उसमें किये गए निर्णय का कानूनी तौर पर कोई महत्व नहीं है।

Tags:    

Similar News