SwadeshSwadesh

तकनीकी खराबी से सेना का हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

Update: 2020-02-03 12:30 GMT

रियासी। जम्मू संभाग के रियासी जिले के माहौर इलाके में सोमवार को सेना के हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिसके चलते हैलीकॉप्टर मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

ऊधमपुर से सेना के चीता हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी लेकिन उसके कुछ ही देर बाद पायलट ने माहौर के रूड नाला इलाके में इमरजेंसी लैंड करने की कोशिश की। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान पास में नाला होने के कारण हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं। इस हादसे के बाद सूचना मिलते ही सेना की स्थानीय यूनिट के साथ ही क्षेत्र के स्थानीय निवासी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। सेना व स्थानीय लोगों ने दोनों पायलटों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में सेना अपने चीता हैलीकॉप्टरों के जरिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य करती है। 

Tags:    

Similar News