SwadeshSwadesh

सेना प्रमुख रावत ने पाक को दिया यह करारा जवाब

Update: 2019-08-13 08:40 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास बनी हुई है। भारत के मजबूत रुख ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर भी हलचल मची हुई है। पाकिस्तानी सेना एलओसी की ओर बढ़ रही है और लद्दाख के सामने एयरबेस में लड़ाकू विमानों की तैनाती करने में लगी हुई है।

इस बीच मंगलवार को पाकिस्तानी सेना की इस तैयारी पर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि अगर वे एलओसी पर आना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर करता है। हर कोई सुरक्षा के लिहाज से गतिविधियों को अंजाम देता है और हमें इससे चिंतित नहीं होना चाहिए। जहां तह हमारी सेना और अन्य सर्विसेज का संबंध है और हमेशा तैयार हैं।

हम दुस्साहस का करारा जवाब देंगे। हम हमेशा जम्मू और कश्मीर के लोगों के साथ रहेंगे। हमारा पूर्व में भी उनके साथ काफी गहरा संबंध रहा है। 70-80 के दशतक में भी हम उनसे बिना बंदूक के मिलते थे और उम्मीद है कि हम उनसे बिना बंदूक के मिलते रहेंगे। 

Similar News