SwadeshSwadesh

अनंत कुमार ने कहा - केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हरसंभव मदद करेगी केंद्र सरकार

Update: 2018-08-01 10:46 GMT

नई दिल्ली। केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्य सरकार को आश्वस्त किया कि वह हरसंभव मदद मुहैया कराएगी।

लोकसभा में बुधवार को शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल द्वारा केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुद्दा उठाए जाने पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि केरल में भारी बरसात के कारण बाढ़ से हुई तबाही का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार हरसंभव मदद करेगी।

इससे पूर्व वेणुगोपाल ने केरल की बाढ़ और समुद्री तट के क्षरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले दो दिन से वहां लगातार बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ के साथ-साथ समुद्री तट का क्षरण भी हो रहा है। इससे मछुआरे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं और वे समुद्र में नहीं जा पा रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में लोगों के घर बर्बाद हो गये हैं और वे राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं।

Similar News