SwadeshSwadesh

आप को फिर से एक और झटका, आशीष खेतान सक्रिय राजनीति से हुए अलग

Update: 2018-08-22 15:35 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) को एक और बड़ा झटका लगा है। आप नेता आशीष खेतान ने खुद को पार्टी की सक्रिय राजनीति से अलग करने का एेलान कर दिया है।

पूर्व पत्रकार खेतान ने अपनी फेसबुक पोस्ट और ट्विटर के जरिए बताया कि वे अब वकालत पर ध्यान लगाएंगे। आशीष खेतान ने पिछले आम चुनाव-2014 में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। खेतान पहले ही दिल्ली डॉयलॉग एवं डेवेल्पमेंट कमीशन से इस्तीफा दे दिया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आम आदमी पार्टी नेता आशीष खेतान ने लिखा, "मैं हमेशा से एक पत्रकार रहा हूं और समाज में सकारात्मक कार्यों को व्यापक रूप में करने के लिए राजनीति में आया था। इस क्रम में मैं पहले आम आदमी पार्टी और फिर दिल्ली सरकार में शामिल हुआ। पिछले दो साल से मैं खुद ही संशय की स्थिति में चला गया था। मैं खुद से ही ये सवाल पूछ रहा था कि क्या मैं चुनावी राजनीति को जारी रखूं। इस साल के शुरू में ही मैंने फैसला किया था कि अब मुझे सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। अपने परिजनों, दोस्तों से सलाह लेने के बाद मैने ये फैसला किया है।" 

Similar News