धर्म के नाम पर गंदा खेल: डोंगरगढ़ में ‘अश्लील बाबा’ का पर्दाफाश, यूरोप तक फैला ड्रग्स और देह व्यापार का जाल…
डोंगरगांव। धर्म की ओट में अधर्म का अड्डा! डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 'गोवा स्टाइल' आश्रम चलाने वाला तथाकथित बाबा तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू अब पुलिस के शिकंजे में है। गोवा से यूरोप तक फैले उसके एनजीओ और कथित योग फॉर्म की आड़ में चल रहे ड्रग्स, अश्लीलता और बच्चों के शोषण के खुलासे ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
गोवा में आश्रम, यूरोप से फंडिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि तरुण का गोवा में भी एक आश्रम था जहां आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बन चुका था। आशंका जताई जा रही है कि यूरोप से आने वाले फंड का उपयोग इसी काले कारोबार को बढ़ाने में होता था। गोवा पुलिस से इस बारे में जानकारी मांगी गई है और तरुण के विदेशी कनेक्शनों की भी जांच की जा रही है।
विदेशी कुक से मिली अहम जानकारी
आश्रम में काम करने वाले एक विदेशी कुक से पूछताछ के बाद पुलिस को 32 ऐसे लोगों की जानकारी मिली है जो तरुण अग्रवाल के आश्रम में उसकी टीम की तरह काम कर रहे थे। इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। ये सभी बाबा की कथित 'गो क्रांति योग टीम' के सदस्य बताए जा रहे हैं। अब इन लोगों से संपर्क कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बच्चों पीने आते थे गांजा
सबसे भयावह तथ्य यह सामने आया है कि आश्रम में बच्चे गांजा पीने आते थे और नशे की लत लगाई जाती थी। फार्म हाउस में गांजा कहां से आता था, इसकी भी पड़ताल जारी है। पुलिस को शक है कि तरुण का गांजा नेटवर्क अंतरराज्यीय हो सकता है।
हाईटेक फार्म हाउस बनाने की तैयारी
बाबा ने डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में एक हाईटेक फार्म हाउस बनाने का सपना देखा था, जिसके लिए उसने एक निजी कंपनी को ठेका दिया था। निर्माण कार्य अभी अधूरा ही था, लेकिन फार्म हाउस में लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी थी।
सोशल मीडिया पर बच्चों की तलवार-चाकू वाली तस्वीरें
पुलिस को जब आश्रम में नाबालिग बच्चों द्वारा चाकू-तलवार लेकर सोशल मीडिया पर फोटो डालने की शिकायतें मिलीं, तब जाकर मामला तूल पकड़ गया। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्रम की तलाशी ली और तरुण अग्रवाल की आपराधिक 'कुंडली' खोल दी।
सेक्स टॉय और अन्य समान मिले
मौके पर पुलिस को सेक्स टॉय के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली इसके साथ ही नशे के भी मादक पदार्थ मिले थे।
क्या कहती है पुलिस?
जांच अधिकारी के मुताबिक, “तरुण अग्रवाल और उसकी टीम को नशा खोरी की शिकायत मिल रही थी। इस आधार पर जांच लिए टीम पहुंची थी। मौके पर गांजा के साथ साथ अश्लील सामग्री भी मिली।
कांति योगा नाम से बनी है वेबसाइट
बाबा ने कांति योग नाम से वेबसाइट बनाकर रखी है इसके लिए बाकायदा शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं इसे भरकर विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते थे।