नए कोरोना वैरियंट से घबराएं नहीं: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल बोले- प्रदेश में इमरजेंसी के लिए पूरी तैयारी

Update: 2025-05-29 07:55 GMT

Health Minister Shyam Bihari Jaiswal on Corona New Variant : रायपुर। कोरोना के नए वैरियंट को लेकर देश-दुनिया में हलचल मची हुई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह वैरियंट असरकारक नहीं है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक 3 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनकी हालत सामान्य है। प्रदेश में इमरजेंसी के लिए बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है, वैसे ऐसी स्थिति की उम्मीद नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से चर्चा में बीपीएल राशन कार्डधारकों को 3 माह का चावल एक साथ दिए जाने को लेकर कहा कि भारत सरकार के बीपीएल कार्डधारकों को शामिल करेंगे। APL कोटे का चावल कम लोग उठाते हैं। इसके अलावा न्याय यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता के शामिल नहीं होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अन्य यात्राएं छोड़ देनी चाहिए। अब कांग्रेस बचाओ यात्रा निकालनी चाहिए।

MSP बढ़ने पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि 31 सौ रुपए क्विंटल किसानों को मिलता है। दो साल से सरकार किसानों को राशि दे रही है। आगे भी किसानों को 31 सौ के दाम से देते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने धान की MSP में 70 रुपए की बढ़ोतरी की है। मोटे और पतले अनाज में 70 रुपए बढ़ाया है। 2370 और 2390 रुपए कर दिया गया है। 

कोरोना के ताजा आंकड़ें

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 1010 हो गई है। अब तक इसके संक्रमण के कारण 14 लोगों की जान जा चुकी है। देश में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव मामले केरल से सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र 210 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। अब तक महाराष्ट्र में 3, केरल में 2 और एक कर्नाटक में मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल मृतकों की संख्या 6 हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस के चार नए वैरिएंट की पहचान हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से मिले सैंपल्स की जीनोमिक सीक्वेंसिंग के दौरान ये नए वैरिएंट सामने आए हैं। इन वैरिएंट्स के नाम LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 हैं। डॉ. बहल के अनुसार, ये सभी वैरिएंट JN.1 वैरिएंट फैमिली से संबंधित हैं, जो पहले से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा “Variant of Interest” की श्रेणी में रखा गया है।

Tags:    

Similar News