Kalawa Cutting Controversy: आबकारी आरक्षक परीक्षा में कलावा काटने पर बढ़ा विवाद, कलेक्टर ने बनाई जांच समिति
Excise Constable Exam Kalawa Cutting Controversy : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा 27 जून 2025 को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में हिंदू परीक्षार्थियों के हाथों में बंधे कलावा (पवित्र धागा) को काटकर जूते-चप्पलों में फेंकने का मामला गंभीर विवाद का कारण बन गया है।सूरजपुर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल, और अन्य हिंदू संगठनों ने तीखा विरोध जताया।
शिकायतकर्ता ने परीक्षा केंद्राध्यक्ष अन्नु दुबे, आरक्षक घनश्याम सिंह और रामेश्वर देवांगन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। इस मामले में सूरजपुर जिला प्रशासन ने चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर 7 दिनों में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 27 जून 2025 को सूरजपुर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में CG Vyapam द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान यह घटना घटी। शिकायतकर्ता अमन यादव और अन्य परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि हिंदू अभ्यर्थियों के हाथों में बंधे कलावा को जबरन काटा गया और उसे जूते-चप्पलों के पास फेंक दिया गया। यह कृत्य सनातन धर्म और धार्मिक आस्था का अपमान माना गया, जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। X पर @IBC24News ने इस घटना को "हिंदू भावनाओं पर हमला" करार देते हुए बताया कि इससे परीक्षार्थियों में भारी रोष व्याप्त है।
हिंदू संगठनों का विरोध
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने इस घटना को सनातन धर्म पर हमला बताते हुए परीक्षा केंद्राध्यक्ष अन्नु दुबे, आरक्षक घनश्याम सिंह, और रामेश्वर देवांगन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। संगठनों ने 72 घंटे के भीतर निलंबन की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।
सूरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 30 जून 2025 को एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित की। समिति में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:
अध्यक्ष: सूरजपुर SDM
सदस्य: नोडल अधिकारी (परीक्षा), डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर
सदस्य: थाना प्रभारी, कोतवाली सूरजपुर
सदस्य: प्राचार्य समन्वयक, शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय
समिति को 7 दिनों के भीतर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने सूरजपुर और आसपास के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। हिंदू संगठनों ने इसे सनातन धर्म की भावनाओं का अपमान बताते हुए CG Vyapam की परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश साहू ने कहा कि यह घटना परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और संवेदनशीलता की कमी को दर्शाती है। उन्होंने CG Vyapam से मांग की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
CG Vyapam द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 के लिए 200 रिक्तियों की अधिसूचना 4 जून 2025 को जारी की गई थी। 27 जून 2025 तक आवेदन स्वीकार किए गए, और 27 जुलाई 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित होने की संभावना है। चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षण (PST), लिखित परीक्षा, और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं।