CG News: सुशासन तिहार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, दो पटवारियों पर गिरी निलंबन की गाज

Update: 2025-05-16 17:32 GMT

Two Patwaris Suspended for Negligence in Sushasan Tihar : मुंगेली। सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर लोरमी विकासखंड के दो पटवारियों को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर की गई है। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। इसमें किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम ने ग्राम कलमीडीह हल्का नम्बर 3 के पटवारी मनीषा टण्डन और ग्राम धोबघट्टी हल्का नम्बर 14 के पटवारी कृष्णा कुलमित्र को निलंबित किया है। संबंधित हल्का के ग्रामीणों ने समाधान शिविर में दोनों पटवारियों के खिलाफ किसानों से व्यवहार, काम के एवज में राशि लेने एवं मुख्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने मामले की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया था। नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर दोनों पटवारियों को निलंबित कर दिया गया।

बता दें कि, निलंबन अवधि में दोनों पटवारियों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इस अवधि में दोनों पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय लालपुर थाना कानूनगो शाखा निर्धारित किया गया है। साथ ही हल्का नम्बर 8 के पटवारी सावित्री अंचल को ग्राम कलमीडीह और हल्का नम्बर 15 के पटवारी चंद्रभान पात्रे को ग्राम धोबघट्टी के पटवारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 


Tags:    

Similar News