छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोविड मरीज: 5 जिलों में 56 केस, रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज

Update: 2025-06-09 09:40 GMT

Corona Active Cases in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश में अब तक 56 कोविड के मरीज मिल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में कोविड के 3 नए मरीज मिले हैं। इनमें दो रायपुर और एक दुर्ग के हैं।

बताया जा रहा है कि, अब तक 14 मरीज रिकवर हुए हैं जबकि 41 अब भी एक्टिव हैं। इससे पहले शुक्रवार को रायपुर में कोविड के एक ही दिन में 11, बिलासपुर में पांच और बालोद में एक मरीज मिला है। इसके बाद पूरा प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया था।

पिछले 2 दिनों से सरकारी जिला अस्पतालों और दूसरे हेल्थ सेंटर्स में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल सभी तरह के स्टाफ की ट्रेनिंग चल रही है। सैंपल कलेक्शन से लेकर कोविड मरीज के इलाज तक की ट्रेनिंग स्टाफ को दी जा रही है। 

बता दें कि, पिछले 48 घंटे में केवल 6 नए मरीज ही मिले हैं। इनमें तीन रायपुर और तीन दुर्ग के हैं। प्रदेश में अब तक इन दोनों जिलों के अलावा बिलासपुर, बालोद, बस्तर कुल पांच जिलों में कोविड के पेशेंट मिल चुके हैं।

पूरे देश में कितने कोविड मरीज 

देश के 9 राज्यों को छोड़कर बाकी स्टेट्स में कोविड का नया वैरिएंट JN.1 फैल चुका है। अब तक 6 हजार 491 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 65 मौतें हो चुकी हैं। वहीं 6 हजार 861 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि नया वैरिएंट पहले की तुलना में कम खतरनाक हैं, फैटेलिटी रेट सिर्फ 2% है। 

Tags:    

Similar News