CG Transfer: सरगुजा में 3 TI समेत 8 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, 3 एसआई और 2 ASI भी शामिल
Transfer
CG Police Transfer List : रायपुर। सरगुजा में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव फेरबदल किया गया है। सरगुजा के नए एसपी राजेश अग्रवाल ने आते ही कमान संभालते हुए 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। यह उनका पहला ट्रांसफर ऑर्डर है और इसे प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। इसमें दरिमा, लुंड्रा, लखनपुर, और मैनपाट जैसे थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं।
8 अधिकारियों की नई जिम्मेदारी एसपी राजेश अग्रवाल ने 3 थाना प्रभारियों (टीआई), 3 सब-इंस्पेक्टर्स (एसआई), और 2 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर्स (एएसआई) का तबादला किया है। यह कदम सरगुजा में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
कौन कहां गया?
दरिमा, लुंड्रा, लखनपुर, और मैनपाट थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। इसके अलावा लुंड्रा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति को अब साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है।
तुरंत जॉइन करने का आदेश
राजेश अग्रवाल ने सख्ती दिखाते हुए सभी अधिकारियों को तुरंत अपनी नई जगह पर जॉइन करने का निर्देश दिया है। बता दें कि, सरगुजा के एसपी बनने के बाद राजेश अग्रवाल का यह पहला तबादला आदेश है। इससे पहले वो 20 अप्रैल 2025 को सरगुजा के एसपी बने थे, और अब वो अपने काम को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।
माना जा रहा है कि यह तबादला कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और थानों में नई ऊर्जा लाने के लिए किया गया है। खासकर साइबर सेल में मनोज प्रजापति की नियुक्ति से साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की उम्मीद है।