रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज का दिन... ... प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी...
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज का दिन ऐतिहासिक है। जम्मू-कश्मीर में एक और रत्न जुड़ गया है। आज पीएम मोदी ने जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाली रेलवे लाइन का उद्घाटन किया है। देश ने दशकों से इस रेलवे लाइन का सपना संजोया था। इसके निर्माण में बड़ी चुनौतियां थीं... प्रकृति पर विजय पाने की कोशिश करने के बजाय, प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हुए, पुलों और सुरंगों के इस नेटवर्क के माध्यम से यह रेलवे लाइन आज एक वास्तविकता बन गई है। यह हमारे प्रधान मंत्री के दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और लेजर-शार्प फोकस के कारण संभव हुआ है।"
#WATCH | Katra, J&K | Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, "Today is a historic day. Another gem has been added to Jammu and Kashmir. Today, PM Modi has inaugurated the railway line connecting Jammu to Srinagar. The country had cherished the dream of this railway line for… pic.twitter.com/luTp09MMud
— ANI (@ANI) June 6, 2025