सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड
समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड की गई। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को गैलेन्टरी मेडल्स प्रदान किए। कोबरा, आरएएफ, वैली, क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा भी विशेष प्रस्तुति दी गई।
Update: 2025-04-17 02:49 GMT