Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव क्या होंगे समाजवादी पार्टी में शामिल? बंद कमरें में हुई बातचीत से मची खलबली
Bihar Election 2025: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई हैं।
Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। दरअसल लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बुधवार को पुनाइचक इलाके में स्थित समाजवादी पार्टी के बिहार कार्यालय में पहुंचे थे। कार्यालय में उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ करीब एक घंटे तक बातचीत की। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्काषित होने के बाद तेज प्रताप यादव का ऐसे सपा ऑफिस पहुँचने को लेकर काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। साथ ही सियासी गलियारों में यह भी कहा जा रहा है कि वे अब अपनी नई राजनीति पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसीलिए अब सवाल भी यही उठ रहा है कि क्या तेज प्रताप यादव साइकिल पर सवार होने जा रहे हैं?
जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप की यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं थी, बल्कि इसमें गंभीर राजनीतिक चर्चा भी हुई। पार्टी के बिहार प्रभारी धर्मवीर यादव ने बताया कि बातचीत का मुख्य फोकस इंडिया गठबंधन को मजबूत करने पर था। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि तेज प्रताप के शामिल होने पर कोई अंतिम फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि समय आने पर सभी बातों को सार्वजनिक किया जाएगा।
अखिलेश यादव पहले ही न्योता दे चुके हैं
इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि तेज प्रताप सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले ही बात कर चुके हैं। ऐसी जानकारी सामने आई है कि अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को खुला न्योता दिया था कि वे चाहें तो समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अब जब तेज प्रताप खुद पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं तो यह माना जा रहा है कि वे इस ओर बड़ा कदम बढ़ा सकते हैं। तेज प्रताप यादव पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि वे खुद की राजनीतिक टीम "टीम तेज प्रताप" के साथ सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे। उन्होंने अपने क्षेत्र महुआ से दोबारा चुनाव लड़ने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राजद के साथ ही अपने परिवार के कई सदस्यों को भी अनफॉलो कर दिया था जिससे उनके रिश्तों में दूरी और ज्यादा साफ हो गई है।