बिहार की धरती पूज्यनीय, संस्कृति का गौरवशाली पृष्ठ: सीएम डॉ. मोहन यादव

Update: 2025-10-30 05:45 GMT

डॉ. मोहन यादव ने बिहार में तीन चुनावी जनसभाए को किया संबोधित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आलमनगर, नाथनगर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की धरती हमेशा से पूज्यनीय रही है। यह हमारी सनातन संस्कृति का गौरवशाली पृष्ठ है।

एनडीए के नेतृत्व में विकास की अपार संभावनाएं

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को तेजी से आगे बढ़ा रही है। बिहार सहित पूरे देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है और विकास की अपार संभावनाएं हैं।

74 लाख किसानों को मिल रही किसान सम्मान निधि

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के पसीने का सम्मान करते हुए 74 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि बिहार में समग्र विकास और कल्याणकारी योजनाओं के लिए तीसरी बार एनडीए सरकार बनाना जरूरी है।

धार्मिक पर्यटन और संस्कृति का संवर्धन

उन्होंने बताया कि माता सीता का संबंध सीतामढ़ी से है और वहां भव्य तीर्थ का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार सभी धर्मों का सम्मान करते हुए देशभर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।

Similar News