पटना एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी: 10 दिन में दूसरी घटना, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Update: 2025-07-12 07:02 GMT

Bomb Threat Patna Airport : बिहार। पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, मेल एयरपोर्ट अथॉरिटी के आधिकारिक मेल आईडी पर आया है। जिसमें कहा गया है कि, एयरपोर्ट में बम रखा है, जिसके ब्लास्ट होते ही चीथड़े उड़ जायेंगे। बता दें कि, दस दिन में यह दूसरी बार है जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय पटना हवाई अड्डे को एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर भेजी गई है। ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस की टीम ने एयरपोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, धमकी भरा मेल आने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से कई उड़ानों की जांच बढ़ा दी गई और टर्मिनल के भीतर यात्रियों और उनके सामान की कड़ी निगरानी की गई। हालांकि, इससे उड़ानों के संचालन पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा और सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहीं। 

पुलिस ने इस मामले पर कहा कि, फिलहाल मेल पर धमकी भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साइबर सेल को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे गंभीर मामला मानते हुए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है। 

बता दें कि, बीते 1 जुलाई को भी इसी तरह की धमकी एयरपोर्ट को रिसीव हुई थी। उस समय भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर छानबीन की थी। इस दौरान पुलिस को भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी थी। इसके बाद पुलिस ने इस धमकी को झूठी करार दिया था। अब दोबारा मिली धमकी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं और इसकी गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। 


Tags:    

Similar News