SwadeshSwadesh

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू ने लिया यह निर्णय

Update: 2019-06-09 11:30 GMT

पटना। जनता दल यूनाइटेड बिहार राज्य के बाहर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा नहीं होगा। यह फैसला आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लिया गया है। जेडीयू अपने दम पर जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव लडेगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर, वशिष्ठ नारायण सिंह और केसी त्यागी मौजूद थे। 

इस बैठक में जेडीयू अपना आगे का रोडमैप तैयार किया है। इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है कि बिहार में तो जेडीयू एनडीए का हिस्सा होगी। लेकिन जेडीयू जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ नहीं लडेगी।

Similar News