Viral Video: बिहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बढ़ते क्राइम के लिए मौसम को ठहराया जिम्मेदार, बयान सोशल मीडिया पर वायरल
ADG (Headquarters) Kundan Krishnan viral video : पटना। चुनाव साल में एक बार फिर बिहार में क्राइम बढ़ गया है। हालफिलहाल में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदातों ने सभी को हैरान कर दिया है। कोई इसे गुंडाराज की वापसी कह रहा है तो कोई पुलिस की विफलता लेकिन इस बीच बिहार के वरिष्ठ पुलिस ने अधिकारी ने एक अजीब सा बयान दिया है। उनके मुताबिक बिहार में अचानक बढ़े इन अपराधों का सीधा संबंध मौसम से है।
बिहार के एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीब सा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "हाल ही में पूरे बिहार में बहुत सारी हत्याएँ हुई हैं। ज़्यादातर हत्याएँ अप्रैल, मई और जून के महीनों में होती हैं। बारिश आने तक यह सिलसिला चलता रहता है, क्योंकि ज़्यादातर किसानों के पास काम नहीं होता। बारिश के बाद, किसान समुदाय के लोग व्यस्त हो जाते हैं और घटनाएँ कम हो जाती हैं। इसलिए हमने इसी महीने एक नया सेल बनाया है। उस सेल का काम सभी पूर्व शूटरों, कॉन्ट्रैक्ट किलरों का डेटाबेस बनाना और उन पर नज़र रखना होगा।"
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कुंदन कृष्णन के बयान पर कहा कि, 'शादी, मुंडन, व्रत, त्यौहार के सीज़न तो सुने थे बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन तो मर्डर और हत्याओं का भी सीजन बता रहे हैं। यह भी कह रहे हैं कि अप्रैल - जून किसानों के पास काम नहीं होता, इसलिए ज्यादा क्राइम होता है। ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए अन्नदाता दोषी हैं?'