बिहार: PM मोदी ने उठाया बाबा साहब के अपमान का मुद्दा, कहा - उनके मन में दलितों के लिए कोई सम्मान नहीं

Update: 2025-06-20 09:11 GMT

बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के अपमान का मुद्दा उठाकर लालू यादव पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा है कि, उनके (लालू यादव) मन में दलितों के लिए कोई सम्मान नहीं है इसलिए उन्होंने माफी नहीं मांगी।

दरअसल, बीते दिनों लालू यादव का जन्मदिन मनाया गया था। इस दौरान उनसे मिलने के लिए कई लोग आए। इन लोगों में अधिकतर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने लालू यादव के पैर के पास डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर रखी और फोटो खिंचवाई। जब सोशल मीडिया के जरिए यह तस्वीर सामने आई तो आरजेडी पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगा।

इसी मुद्दे पर बात करते हुए बिहार में पीएम मोदी ने कहा, "पिछले दिनों राजद ने बाबा साहब की तस्वीर के साथ जो किया, उसे पूरे देश ने देखा। मैं जानता हूं कि ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि इनके मन में दलितों और पिछड़ों के लिए कोई सम्मान नहीं है। राजद और कांग्रेस बाबा साहब की तस्वीर को अपने पैरों में रखते हैं जबकि मोदी उन्हें अपने दिल में रखते हैं।"

"सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए और किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। यही हमारे संविधान का सार है। इसीलिए हम कहते हैं 'सबका साथ सबका विकास' लेकिन 'लालटेन' और 'पंजे' वाले कहते हैं, 'परिवार का साथ, परिवार का विकास'। यही उनकी राजनीति का सार है। वे अपने परिवार के फायदे के लिए बिहार के करोड़ों परिवारों को नुकसान पहुंचाने से नहीं कतराते। बाबा साहब अंबेडकर ऐसी राजनीति के खिलाफ थे।"

Tags:    

Similar News