बिहार में नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में 129, विपक्ष का वॉक आउट

Update: 2024-02-12 10:45 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में आज सोमवार को नीतीश कुमार ने फ्लौर टेस्ट पास कर लिया। विपक्ष की मांग पर वोटिंग कराई गई लेकिन मतदान से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। जिसके बाद सरकार के पक्ष में 129 और विपक्ष में शून्य वोट पड़े।  इस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट में पास हो गए। म

विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।  नीतीश कुमार ने गुस्से में कहा कि लोग मुझे सुनना नहीं चाहते तो वोटिंग करवाइए। इसके बाद तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ सदन से वॉक आउट कर गए।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा कि  मैं खुश हूं कि कर्पूरी ठाकुरजी को भारत रत्न दिया गया। भाजपा ने भारत रत्न को डील बना दिया है। आप हमारे साथ आइए और हम आपको भारत रत्न देंगे।" तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी की गारंटी वाले बताएंगे क्या कि मुख्यमंत्री फिर पलटेंगे या नहीं? 

स्पीकर को हटाया - 

इससे पहले विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया गया।  स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े।

Tags:    

Similar News