SwadeshSwadesh

मुजफ्फरपुर : होटल से ईवीएम मिलने पर लोगों ने किया हंगामा

Update: 2019-05-07 06:45 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान एक स्थानीय होटल से ईवीएम मिलने के समाचार के बाद हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही ईवीएम होने की खबर मिली। उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया। इस अवसर पर जिस अधिकारी के पास से ईवीएम मिली है । वह दरअसल उस ईवीएम का संरक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट था। सेक्टर मजिस्ट्रेट अवेधश कुमार ने इस बारे में बताया कि उनकी टीम 4 ईवीएम मशीनों को बैकअप पर लेकर चल रही थी। यदि किसी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो जाती है तो उसे तत्काल बदला जा सके।

इसी दौरान उनकी गाड़ी के ड्राइवर ने उनसे निकट के पोलिंग बूथ संख्या 1 पर जाकर मतदान करने की इच्छा जता दी। इसके बाद ही अवधेश कुमार उस मतदान केंद्र के पास ही एक होटल में ईवीएम मशीन को लेकर उतर गए। इसी दौरान मतदान केंद्र पर कुछ लोगों को इसकी जानकारी मिली तो पोलिंग एजेंटों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो ईवीएम मशीन है तो वे गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। हंगामा होने के बाद एसडीओ कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और चारों ईवीएम मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को इस लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट समेत पांच सीटों पर 6 मई को पांचवें चरण में मतदान हुआ है।

Similar News