गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा: अशोक शाह ने चार लाख में दी थी हत्या की सुपारी

Update: 2025-07-08 14:02 GMT

पटना। बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या बिल्डर अशोक साह ने कराई थी। इसके लिए उसने उमेश नाम के शूटर से संपर्क किया। 4 लाख में हत्या की डील हुई। 50 हजार अग्रिम दिए गए थे। इन पैसों से शूटर उमेश ने अपने बच्चों की फीस भरी। उमेश ने गोपाल खेमका की रेकी की। उमेश ने अपने ही इलाके के रहने वाले शूटर विकास उर्फ राजा को खेमका की हत्या की सुपारी दी, लेकिन विकास ने हत्या के लिए ज्यादा पैसों की मांग कर दी। इसके बाद उमेश ने खुद ही खेमका की हत्या कर दी। डीजीपी विनय कुमार ने मंगलवार शाम खेमका हत्या मामला का खुलासा किया है।

सीसीटीवी से मिला सुराग

डीजीपी ने बताया कि पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरे देखे गए। आरोपी के कपड़ों से पहचान की गई। जहां तक वो सीसीटीवी में दिखा उसे ट्रेस किया गया। इस सुराग के माध्यम से हम आरोपी के घर तक पहुंचे।

जमीन को लेकर हुई गोपाल खेमका की हत्या

पूछताछ में उमेश ने पुलिस को बताया कि सुपारी अशोक साह ने ही दी थी। दोनों नालंदा के थे। शादी में दोनों की मुलाकात हुई थी। डेढ़ महीने पहले हत्या का षडय़ंत्र रचा गया था। अशोक साह के मोबाइल में जमीन विवाद की बातचीत की कई रिकॉर्डिंग मिली है। पुलिस का कहना है कि खेमका की हत्या जमीन विवाद में ही हुई है। 

Tags:    

Similar News