SwadeshSwadesh

गिरिराज सिंह और कन्हैया के बीच छिड़ा टि्वटर वार

Update: 2019-03-30 07:02 GMT

बेगूसराय। देश भर में चर्चित हो चुके बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में मतदान 29 अप्रैल को होगा लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर चुनावी जंग हो रही है। वैसे तो तीनों प्रमुख प्रत्याशी एवं उनके समर्थक सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं लेकिन, गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच टि्वटर वार छिड़ गया है। चुनाव के मद्देनजर बेगूसराय में अड्डा जमा चुके गिरिराज सिंह ने शनिवार की सुबह-सुबह कन्हैया के दोस्त जिग्नेश मेवानी पर जोरदार हमला किया । गिरिराज सिंह ने कहा है कि अरे यह जिग्नेश मेवानी बेगूसराय में क्या कर रहा है?इसने गुजरात में सभी बिहारियों को मार मार कर भगाया था और बिहारियों की मां बहनों को परेशान किया था। ये जहां भी दिखे इससे सवाल जरूर पूछिएगा कि इसने बिहारियों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया था? इसके जवाब में एक यूजर राष्ट्रहित सर्वोपरि ने री-ट्वीट किया कि भारत के टुकड़े होंगे ऐसा कहने वाले कन्हैया भारत के लिए अलगाववादी से कम नहीं हैं। दूसरी ओर कन्हैया ने गिरिराज सिंह के बेगूसराय पहुंचते ही जोरदार हमला किया है। कन्हैया ने लिखा है कि रूठने और मनाने जैसे नाज-नखरों के बाद वीजा मंत्री जी बेगूसराय आ गए हैं और उन्होंने आते ही कहा कि बेगूसराय मेरा ननिहाल है। हमें तो पहले ही पता था कि मंत्री जी को बेगूसराय पहुंचते ही नानी याद आ जाएगी। 

Similar News