आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी: मैं वादा पूरा करके बिहार आया हूं - बिहार में बोले पीएम मोदी

Update: 2025-05-30 06:33 GMT

PM Narendra Modi in Bihar : काराकाट, बिहार। सासाराम के लोग भगवान राम की रीति-नीति जानते हैं। 'प्राण जाए पर वचन न जाए'... पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद मैंने बिहार की धरती पर देश से वादा किया था कि, आतंकवाद के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा, उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते। आज जब मैं बिहार आया हूं तो अपना वादा पूरा करके आया हूं।  यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है। बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उद्घाटन भी किया है।

बिहार क मेहनती जनता के हमार प्रणाम

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की। उन्होंने कहा कि, 'बिहार क मेहनती जनता के हमार प्रणाम'। उन्होंने आगे कहा कि, आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है। यहां करीब करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। 

हमारी सेना ने आतंकियों को घुटनों पर ला दिया

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है। भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा। पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे। हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया।

पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकानें, हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए। ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी बीएसएफ का भी अभूतपूर्व पराक्रम और अदम्य साहस देखा है।

माओवादी हिंसा पूरी तरह होगी खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार के लोग इस बात के गवाह हैं कि हमने पिछले वर्षों में हिंसा और अशांति फैलाने वालों को कैसे खत्म किया है। कैसे कुछ साल पहले सासाराम और आसपास के जिलों में नक्सलवाद हावी था इन लोगों को बाबा साहब अंबेडकर पर कोई भरोसा नहीं था। उन परिस्थितियों में भी नीतीश कुमार ने यहां विकास के लिए पूरी कोशिश की। साल 2014 से पहले 75 से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे। अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित रह गए हैं। वह दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

सुरक्षा, शिक्षा और विकास गांव-गांव तक पहुंचेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि शांति, सुरक्षा, शिक्षा और विकास गांव-गांव तक बिना रुकावट के पहुंचेंगे। जब सुरक्षा व शांति आती है तभी विकास के नए रास्ते खुलते हैं। यहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब जंगलराज वाली सरकार की विदाई हुई तो बिहार भी प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने लगा।

टूटे हाईवे, खराब रेलवे, गिनी चुनी फ्लाइट कनेक्टिविटी, वो डर और वो दौर अब इतिहास बन चुका है। कभी बिहार में एक ही एयरपोर्ट था पटना में। आज दरभंगा एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो गया है। बिहार के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल को आधुनिक बनाया जाए। अब ये मांग भी पूरी हो गई है। 

कांग्रेस और RJD ने दलित और पिछड़ा वर्ग की कभी चिंता नहीं की

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी वालों ने कभी दलित, पिछड़ा की इतनी तकलीफों की चिंता तक नहीं की। ये लोग विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते हैं। कांग्रेस को उसके पापों की वजह से जब गरीब पिछड़ा समाज ने छोड़ दिया है तो उन्हें अपना बताने के लिए उन्हें सामाजिक न्याय की बातें याद आ रही हैं। जब जब बिहार ने प्रगति की है, भारत दनिया के शिखर पर पहुंचा है। 


Tags:    

Similar News