Patna News: फुलवारी शरीफ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोस्ट वॉन्टेड अपराधी रोशन शर्मा का शॉर्ट एनकाउंटर

Update: 2025-08-06 05:23 GMT

Most Wanted Criminal Roshan Sharma Short Encounteer : पटना। बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में बुधवार 6 अगस्त 2025 की सुबह एक सनसनीखेज पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रोशन के दाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। इस एनकाउंटर ने बिहार और झारखंड में फैले रोशन के आपराधिक नेटवर्क पर सवाल उठाए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोशन शर्मा जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का निवासी है। वह 2004 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल में हत्या, लूट, रंगदारी, और डकैती जैसे 18 से अधिक संगीन मामलों में वांछित है।

21 अप्रैल 2025: पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बस चालक दुष्यंत चमचम की हत्या का मुख्य आरोपी।

2023: पटना में कृपाशंकर की हत्या में शामिल।

2016: चर्चित रॉकी हत्याकांड में आरोपी।

गर्दनीबाग लूट: 27 लाख रुपये की लूट की वारदात में सक्रिय भूमिका।पटना, जहानाबाद, और झारखंड के कई थानों में उसके खिलाफ FIR दर्ज हैं।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोशन शर्मा फुलवारी शरीफ क्षेत्र में छिपा है। पुलिस ने जहानाबाद से उसे गिरफ्तार किया और हथियारों की बरामदगी के लिए कुरकुरी गांव ले गई। इस दौरान, रोशन ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें रोशन के दाएं पैर में गोली लगी। उसे तुरंत हिरासत में लेकर PMCH भेजा गया, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

पुलिस को बड़ी कामयाबी

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रोशन की पूछताछ से फुलवारी शरीफ में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, जहां से हथियारों के कच्चे माल और अन्य सबूत बरामद किए गए। यह एनकाउंटर बिहार पुलिस के 'ऑपरेशन लंगड़ा' का हिस्सा है, जिसका मकसद बिहार और पड़ोसी राज्यों में आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करना है। पुलिस को उम्मीद है कि रोशन की गिरफ्तारी से कई अनसुलझे जघन्य अपराधों का खुलासा होगा।

Tags:    

Similar News