बेगूसराय: पीएम मोदी ने किया 6 लेन ब्रिज का उद्घाटन, नीतीश संग पुल पर टहलते हुए लहराया गमछा

Update: 2025-08-22 12:08 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 Narendra Modi,Gaya Begusarai Bridge: बेगूसराय को आज मिला विकास का बड़ा तोहफ़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी पर बने 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पुल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने गले का गमछा निकालकर हाथ में लहराया और लोगों का अभिवादन किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। गंगा घाट पर प्रधानमंत्री के स्वागत में पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्रधानमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घाटों पर पहुंचे। हर कोई अपने नेता की एक झलक पाने को उत्साहित था। पीएम मोदी करीब 37 मिनट तक पुल पर रुके और लोगों का अभिवादन किया।

गयाजी से विकास योजनाओं का शुभारंभ

बेगूसराय आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी में 13,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मगध यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 34 मिनट का भाषण दिया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस और आरजेडी घुसपैठियों के साथ खड़े हैं, लेकिन हम इन्हें देश से बाहर निकालकर रहेंगे। घुसपैठियों को आपके हक पर डाका डालने नहीं देंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जेल में बैठे लोग फाइलों पर साइन करते थे। अब उनकी सरकार ऐसा कानून लेकर आई है, जिसके तहत अगर प्रधानमंत्री भी गिरफ्तार होता है तो तुरंत पद छिन जाएगा। पीएम मोदी ने बिहार के अतीत की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि लालटेन राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। उस दौर में न शिक्षा थी, न रोजगार। बिहार की पीढ़ियों को मजबूरन पलायन करना पड़ा।

Tags:    

Similar News