Amit Shah: सीतामढ़ी से अमित शाह का राहुल गांधी पर तीखा हमला, बिहार चुनाव से पहले घुसपैठियों पर उठाए सवाल
Amit Shah on Rahul Gandhi: बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पुनौराधाम मंदिर के समग्र विकास की भव्य योजना का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और जानकी मंदिर के डिजाइन का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद पर जमकर निशाना साधा, साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव से पहले घुसपैठियों और वोटबैंक की राजनीति को लेकर सवाल उठाए।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, "राहुल जी पहले से ही बिहार चुनाव में हार की वजह बता रहे हैं। वोटबैंक की राजनीति बंद करें, जो आपके परनाना नेहरू ने शुरू की थी।" उन्होंने कांग्रेस और राजद पर घुसपैठियों को वोट का अधिकार देने की वकालत करने का आरोप लगाया और कहा, "घुसपैठियों को मतदाता सूची से हटाना चाहिए या नहीं? लालू प्रसाद बताएं, वे किसे बचाना चाहते हैं? बांग्लादेश से आए लोग बिहार के युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं।"
पुनौराधाम मंदिर: मिथिलांचल के भाग्योदय की शुरुआत
शाह ने पुनौराधाम मंदिर को मिथिलांचल और बिहार के विकास का प्रतीक बताते हुए कहा, "यह सिर्फ़ एक मंदिर नहीं, बल्कि मिथिलांचल के भाग्योदय और विद्या के केंद्र के रूप में पुनर्जनन की शुरुआत है।" उन्होंने बताया कि 890 करोड़ रुपये की लागत से मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा, जबकि 137 करोड़ रुपये मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ कई धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार किया है, जो मातृशक्ति के सम्मान की परंपरा को दर्शाता है।
SIR और सुरक्षा पर सवाल
अमित शाह ने SIR (संशोधित नागरिकता रजिस्टर) का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग को SIR लागू करना चाहिए। बिहार की जनता से पूछता हूं, क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार मिलना चाहिए?" उन्होंने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल घुसपैठियों को वोटबैंक के रूप में देखते हैं। शाह ने यह भी दावा किया कि एनडीए बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। "कांग्रेस के शासन में बम धमाके होते थे और आतंकी भाग जाते थे। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम हमले के दोषियों को खत्म किया गया। लालू एंड कंपनी इसका विरोध करती है, लेकिन एनडीए सरकार देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी।"
बिहार के विकास पर जोर
शाह ने बिहार में रेलवे के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते बिहार को केवल 1132 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि मोदी सरकार ने 2025-26 में रेलवे के लिए 10,066 करोड़ रुपये खर्च किए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की ओर से पीएम मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं।
नीतीश कुमार ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा, "आज मां जानकी मंदिर का शिलान्यास होना गर्व की बात है। 2005 से पहले बिहार में कोई विकास नहीं था, लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकलते थे। हमारी सरकार ने सड़क, बिजली और अन्य सुविधाएं दीं। 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाई, और अब इसे मुफ्त करने की योजना है।" उन्होंने अमित शाह को धन्यवाद देते हुए बिहार के विकास में केंद्र के योगदान की सराहना की।
यह आयोजन बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की तैयारियों और विपक्ष पर हमले की रणनीति को दर्शाता है।