नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हो रही लगातार गोलीबारी के बीच पाकिस्तान द्वारा पीओके के आस-पास लोगों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वह भारत की तरफ से की जा रही कार्रवाई से डर गया है। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की सरकार ने नियंत्रणरेखा पर संघर्षविराम के बढ़े मामलों के मद्देनजर आम नागरिकों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिये निकासी योजना तैयार कर ली है।
सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान की ओर से कुछ नई साजिश रची जा रही है क्योंकि पाकिस्तान पीओके की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ कराई जाती है। इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सीमा से सटे गांव के पास रहने वाले लोगों को हटाने की योजना पर काम कर रहा है।
इस मामले पर सूत्रों के हवाले से बताया कि यह फैसला इलाके में हो रही गोलीबारी के बीच लिया गया है। अखबार ने कहा कि पीओके के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर ने नियंत्रण रेखा से लगने वाले जिलों में प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हजारों लोगों को वहां से दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिये अतिरिक्त इंतजाम करने को कहा। सीमा पर तनाव की वजह से इन इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों की जिंदगी सीधे खतरे में आ गई है।
इसको लेकर एक अखबार ने कहा कि एलओसी पर फायरिंग से सीधे प्रभावित हुए गांवों के लोगों को छोटे पैमाने पर दूसरी जगह भेजा गया है। अगर नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन नहीं रुका तो सेक्टर-स्तर पर लोगों की निकासी की योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
वहीं उत्तरी कश्मीर में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में कुछ आतंकियों को घेर लिया है। बताया जा रहा कि तड़के सवा पांच बजे के करीब सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी के शक में कॉर्डन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस पर जवानों ने मोर्चा संभालते ही जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
Latest News
- ED ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव को भेजा समन, फेमा कानून के तहत कार्रवाई
- 24 घंटों में कोरोना के 2,124 नए मरीज, 17 संक्रमितों की मौत
- उत्तराखंड में मौसम हुआ साफ, चारधाम यात्रा दोबारा शुरू, हेली सेवा भी प्रारंभ
- अमेरिका के स्कूल में छात्र ने चलाई गोलियां, 19 बच्चों समेत 21 की गई जान
- गोरखपुर इंडस्ट्रियल एरिया बना उद्यमियों की पहली पसंद, 1000 करोड़ के निवेश प्रस्तवित
- उप्र के सभी मंडल मुख्यालयों में हर माह लगेगा रोजगार मेला, 20,204 को नौकरी देने का लक्ष्य
- ये...है ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री, जिन्होंने चुनाव के दौरान जीत के लिए थामा था भगवा
- विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री, भाजपा सरकार में अपराध किसी भी प्रकार का हो, वह अक्षम्य
- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने सर्वे पर सभी पक्षों से मांगी आपत्ति, 26 मई को होगी सुनवाई
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल को मिली कमान

भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाक, पाक अधिकृत कश्मीर से लोगों को हटवा रहा है
X
X
Updated : 2018-02-26T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire