चावल के बदले क्रूड आॅयल खरीदेगा भारत
नई दिल्ली। भारत और ईरान मिलकर क्रूड के एवज में भुगतान के नए तरीके पर काम कर रहे हैं। भारत अरब देशों से कच्चा तेल खरीदता है और तेहरान का प्रस्ताव है कि चावल और अन्य वस्तुओं के आयात से इसे एडजस्ट किया जाए। इसके बाद जो भुगतान बचे उसकी पेमैंट यूरो में की जाए।
अभी भारत की रिफाइनरी कच्चे तेल के आयात का भुगतान बैंकिंग चैनल के माध्यम से यूरो में करती हैं। यह भुगतान भारत और यूरोपियन बैंक के माध्यम से किया जाता है। इस बीच ईरान ने एक औपचारिक प्रस्ताव इस संबंध में दिया है। यह प्रस्ताव रिजर्व बैंक के पास आया है, जो इसके लिए मैकेनिज्म सुझाएगा। इसके लिए आर.बी.आई. सरकार से सलाह लेगा। इस भुगतान प्रणाली को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच ईरान में एक माह पहले वार्ता हो चुकी है।
Next Story