नेपाल में राष्ट्रपति का चुनाव 13 मार्च को
काठमांडू। नेपाल में संसदीय चुनावों के बाद अब राष्ट्रपति का चुनाव अगले 13 मार्च को होगा। यह घोषणा चुनाव आयोग ने शुक्रवार को की। समाचार पत्र हिमालयन टाइम्स के अनुसार, आयोग के प्रवक्ता नवराज ढकाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ गुरुवार (22 फरवरी) को अलग-अलग बैठक की। इसके बाद इस तिथि का निर्धारण किया गया है।
नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव संघीय संसद के सभी सांसद और प्रांतीय विधानसभाओं के सभी विधायक एकल संक्रमणीय पद्धति से करेंगे।राष्ट्रपति के चुनाव के एक सप्ताह बाद उपराष्ट्रपति का भी चुनाव होगा।
विदित हो कि वर्तमान राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है। वे अक्टूबर, 2015 से ही अपने-अपने पद पर बने हुए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि 7 मार्च तय की गई है।