मकर

कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों का असर पारिवारिक कार्यों पर भी पढ़ सकता है जो मंगलवार तक दूर भी हो जाएगा। सन्तान पक्ष की ओर से सप्ताहमध्य चिन्ता उभर सकती है या किसी बड़े फैसले को लेकर मन असमंजस में रह सकता है ऐसे में वरिष्ठजन से सलाह लें। दायित्व देनदारी का समाधान होगा। सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार सप्ताह के अनुकूल व लाभप्रद दिन हैं।

Next Story