Home > Archived > पीएनबी की ब्रैडी हाउस ब्रांच को सीबीआई ने किया सील

पीएनबी की ब्रैडी हाउस ब्रांच को सीबीआई ने किया सील

पीएनबी की ब्रैडी हाउस ब्रांच को सीबीआई ने किया सील
X

नई दिल्‍ली। पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े बैकिंग घोटाले में सीबीआई व ईडी की कार्रवाई जारी है। रविवार को छुट्टी वाले दिन भी देशभर में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। ऐसे में सोमवार सुबह सीबीआई ने पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच को सील कर दिया। साथ ही बैंक के बाहर नोटिस का एक पर्चा चिपका दिया है, जिस पर लिखा है कि इस ब्रांच को नीरव मोदी एलओयू मामले के कारण सील किया जाता है। इसके बाद इस ब्रांच में कोई भी काम नहीं होगा। पीएनबी कर्मचारियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। इस बीच आज भी सूरत, दिल्‍ली, मुंबई और औरंगाबाद जैसी जगहों पर ईडी की छापेमारी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने रविवार को ब्रैडी हाउस शाखा की तलाशी शुरू की थी। इससे पहले पीएनबी के तमाम अफसरों के अलावा विपुल अंबानी व नीरव के अन्य स्टाफ से भी आठ घंटे तक पूछताछ की गई। विपुल अंबानी देश के शीर्ष उद्योगपति रहे स्व. धीरूभाई अंबानी के छोटे भाई नटुभाई अंबानी के बेटे हैं। सीबीआइ ने उन्‍हें कुछ दस्तावेजों के साथ दफ्तर बुलाया। वहीं पीएनबी के जिन अफसरों से पूछताछ हुई, वे संभवत: सभी निलंबित हो चुके हैं।

Updated : 19 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top