द.अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के कैच टपकाना महंगा पड़ा: धवन
जोहानसबर्ग। सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने कहा है कि चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के कैच टपकाना भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ा और वह सीरीज़ अपने हिस्से में सुनिश्चित करने से चूक गया। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से इस मैच में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी और अब पांच मैचों की सीरीज़ में वह 3-1 पर आ गया है और अब पहली बार इस जमीन पर सीरीज़ जीतने के लिए उसे बाकी बचे दो मैचों में से कोई एक मैच जीतना जरूरी होगा।
इस वर्षा प्रभावित मैच में धवन ने 109 रन की पारी खेली लेकिन उसके स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव इस बार सबसे महंगे रहे जबकि फील्डरों ने कैच टपकाए। मैच के बाद धवन ने कहा हमारी हार की मुख्य वजह निश्चित ही कैच टपकाना है और फिर नो बॉल भी बड़ा कारण था जिससे विकेट हाथ से निकल गया। उसी क्षण से पूरा मैच बदल गया।
उन्होंने कहा हम मैच में अच्छी स्थिति में थे लेकिन कुछेक गलतियां बहुत भारी पड़ गई। इसके अलावा बारिश की भी अहम भूमिका रही। हमारे स्पिनर भी इससे गेंद पर अपनी पकड़ नहीं बना सके जैसा उन्होंने पिछले तीन मैचों में किया है। गेंद गीली होने से भी असर पड़ा।