मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म वीर से सलमान खान के अपोजिट की थी। इसके बाद जरीन ने हाउसफुल 2 और हेट स्टारी 3 जैसी फिल्मों में काम किया हैं।। जरीन खान ने अब टीवी पर काम करने की इच्छा जाहिर की है।
जरीन की हाल ही में फिल्म अक्सर 2 प्रदर्शित हुई है लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। जरीन अब टीवी की ओर रूख करना चाहती है। जरीन खान ने कहा, मुझे टीवी में काम करने से कोई परहेज नहीं है।
यह एक बड़ा माध्यम है और आजकल टीवी और बॉलीवुड में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। मुझे कभी भी टीवी और फिल्मों में काम करने के नजरिये से कोई ज्यादा फर्क नजर नहीं आता।
मुझे तो ‘नागिन’ सीरियल पसंद था और उस प्रकार की भूमिका करने में भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है।‘ जरीन इन दिनों फिल्म ‘1921’ के प्रमोशन में व्यस्त है। यह फिल्म अगले सप्ताह रिलीज होगी।
मुझे टीवी में काम करने से कोई परहेज नहीं
X
X
Updated : 2018-01-09T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire