मणिपुर में भूकंप के झटके

X
इंफाल। मणिपुर में आज दिन में मध्यम दर्जें के भूकंप के झटके महसूस किए गए । रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5. 5 आंकी गई है।
मौसम विभाग सूत्रों ने बताया कि ये झटके दिन में 12 बजकर 18 मिनट पर महसूस किए गए और इनका केन्द्र मणिपुर- इंफाल सीमा पर था। इनकी वजह से लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। इसमें जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राज्य में इससे पहले 04 जनवरी 2016 को जोरदार भूकंप अाया था जिसमें 11 लोगों की मौत हाे गई थी और 200 घायल हो गए थे।
Next Story