नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी कार बनाने वाली मासेराती ने अपनी प्रीमियम एसयूवी मासेराती लेवान्ते भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने लोवान्ते को दो वर्जन ग्रैनलुसो और ग्रैनस्पोर्ट में लॉन्च किया है। भारत में इस वक्त ये कार आप सिर्फ तीन शहर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से खरीद सकते हैं। क्योंकि इस वक्त भारत के इन तीन शहरों में ही मासेराती की डीलरशिप उपलब्ध है। मासेराती लेवान्ते में 3.0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन लगा हुआ है। इंजन 271 बीएचपी की पॉवर पर 600एनएम टॉर्क प्रदान करता है। मासेराती लग्जरी के साथ अपनी स्पीड के लिए भी जानी जाती है। लेवान्ते की टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है। वहीं कंपनी का दावा है कि एसयूवी 0-100 किमी की रफ्तार मात्र 6.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसके अलावा कार में 8 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स लगा हुआ है।
Updated : 2018-01-31T05:30:00+05:30
Next Story