मैं हमेशा से ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी: तमन्ना भाटिया

X
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया एक विज्ञापन फिल्म में शाही अंदाज में नजर आयेंगी। तमन्ना दक्षिण भारतीय टेक्सटाइल ब्रांड,'पॉथीज' का प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा कि शादी अंदाज ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया है।
फैशन डिजाइनर निष्का लुल्ला ने तमन्ना की लुक तैयार की है। तमन्ना ने कहा, मैं इससे पहले केवल 'बाहुबली' में ही शाही अंदाज में नजर आई थी। इस बार मैं एक विज्ञापन की शूटिंग में शाही अंदाज में दिखूंगी और निष्का ने जिस प्रकार मेरा पूरा लुक तैयार किया है उससे मैं काफी प्रभावित हूं।
शाही अंदाज एक ऐसी चीज है, जिसने मुझे काफी हद तक आकर्षित किया है। मैं हमेशा से ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी।
Next Story