Home > Archived > जस्टिस लोया मौत मामले की सुनवाई हफ्तेभर टली

जस्टिस लोया मौत मामले की सुनवाई हफ्तेभर टली

जस्टिस लोया मौत मामले की सुनवाई हफ्तेभर टली
X

नई दिल्ली। सीबीआई के के विशेष जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत मामले की स्वतंत्र जांच वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी है। आज महाराष्ट्र सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे पेश हुए। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने हरीश साल्वे को निर्देश दिया कि वे सभी संबंधित दस्तावेज याचिकाकर्ता को मुहैया कराएं।

सुनवाई के दौरान साल्वे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कुछ गोपनीय दस्तावेजों के अलावा याचिकाकर्ता को कोई भी दस्तावेज साझा करने में कोई परेशानी नहीं है। उसके बाद जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि याचिकाकर्ता को दस्तावेज देखने का हक है। पिछले 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने 15 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला किया था लेकिन 15 जनवरी को बेंच के दूसरे जज जस्टिस शांतनुगौदर के उपलब्ध नहीं होने की वजह से आज सुनवाई के लिए लिस्टेड किया गया था।

पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा था कि जज लोया की मौत की कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ तथ्य किसी साजिश का इशारा करते हैं। उसके बाद कोर्ट ने कहा था कि ये बेहद गंभीर मामला है।

Updated : 16 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top